प्रशासन ने बुलडोजर कार्यवाही कर मुक्त कराए 18 बीघा सरकारी भूमि, बाकी भूमि की मुक्ति के लिए समिति का गठन

संवाद सहयोगी

रुड़की। ग्राम समाज की करोड़ों रुपए मूल्य की भूमि पर कॉलोनाइजर्स ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया और उस पर कॉलोनी काट दी। किसान यूनियन द्वारा की गई शिकायत पर शुरुआती दौर में किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। मामला ऊपर पहुंचा तो हड़कंप मच गया। एस डी एम की अगुवाई में प्रशासन ने बुलडोजर कार्यवाही कर 18 बीघा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। बताया गया है कि अवैध कब्जे में गई बाकी भूमि की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा।

अवैध कब्जाधारियों ने सलेमपुर ग्राम सभा, जो कि अब नगर निगम का हिस्सा है, की दर्जनों बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है यह शिकायत भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन से की थी, लेकिन तत्काल रूप से शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे उत्साहित होकर अवैध कब्जाधारियों ने भूमि पर कॉलोनी काट दी, भूमि पर सड़कें बना दी गई और प्लॉटिंग कर दी गई। शिकायत दोबारा हुई तो प्रशासन जगा और उसने उस पर कार्यवाही की। जिला सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बुलडोजर कार्यवाही की डिटेल नहीं दी गई है बल्कि केवल इतना बताया गया है कि कॉलोनी पर बुलडोजर कार्यवाही करते हुए निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। बताया गया कि यह कार्यवाही एस डी एम की अगुवाई में हुई। बताया गया है कि आज कुल 18 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। बताया गया है कि बाकी अवैध कब्जों की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है और जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी।