हिदी दिवस पर मुख्यमंत्री कर चुके हैं छात्रा को सम्मानित
संवाद सहयोगी
मंगलौर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली होनहार छात्रा आशना को बसपा नेता चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी ने घर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रा को 5 हजार 1 सौ रुपए का नकद इनाम दिया और पढ़ाई के मामले में किसी भी स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी की पुत्री ज़ोया जुल्फिकार, जो कि खुद एक छात्रा है, ने भी आशना को तोहफे और मिठाई देकर उसका हौसला बढ़ाया।
गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला सराय अजीज निवासी शमशाद अंसारी की पुत्री आशना स्थानीय
राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानक चौक की छात्रा है और उसने गत वर्ष संपन्न राज्य बोर्ड परीक्षा मे हिन्दी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उसकी इस उपलब्धि पर कस्बे में चर्चा तब हुई थी जब हक के हिंदी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशना को सम्मानित किया था। आशना का यह सम्मान बोर्ड के रिकॉर्ड और अनुशंसा के आधार पर मातृभाषा में शत प्रतिशत अंक लाने के लिए किया गया था। चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी ने इसे मंगलौर नगर ही नहीं बल्कि समूचे जनपद के लिए गौरव की बात बताया और छात्रा आशना के घर पहुचंकर उसे सम्मानित किया। चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी ने छात्रा का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के मामले में वे आशना की हर अवसर पर हर संभव सहायता करेंगे। इस मौके पर छात्र आशना ने अपनी इच्छा बताई कि वह आईपीएस परीक्षा पास करना चाहती है और इसी की तैयारी कर रही है। चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी ने उसका हौसला बढ़ाया और उसे तैयारी जारी रखने करने की सलाह के साथ साथ मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्रा को 5 हजार 1 सौ रुपए का इनाम भी दिया। साथ ही उन्होंने आशना के बेहतर मुस्तकबिल की दुआ भी की।