रुड़की। कांवड़ मेले में नियमित रूप से ड्यूटी देकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले विशेष पुलिस अधिकारियों (एस पी ओ ‘ ज) को सिविल लाइन कोतवाली में सम्मानित किया गया। सभी को प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस मौके पर मौजद रहे एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल ने सभी की सराहना की।

गौरतलब है कि कांवड़ मेले के दौरान जन सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस जनता के बीच से विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति करती है। उन्हें कैप प्रदान की जाती है। इस वर्ष भी ऐसा किया गया और एस एस पी की पहल पर हर थाना स्तर पर उन्हें अब सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रुड़की कोतवाली में सम्मान समारोह हुआ। सम्मानित होने वाले एसपीओ ‘ ज में सलामन फरीदी, राजीव शास्त्री, मोनू जलवीर, अमित वर्मा, मुकेश धीमन, कृष्ण गोपाल वत्स, कृष्ण गोपाल, शिवम शास्त्री ,अश्वनी अग्रवाल, रविंद्र सैनी, प्रेम नाथ, सानुज कुमार अभिनव गोयल, रंजीत, शिवांशु भटनागर, अर्पित गोयल, सनुज कुमार, मोहित अरोड़ा, अनुज त्यागी, सुहैल माही, अमित धीमान, शिवम शर्मा, शिवम गोपाल शामिल रहे। इस अवसर पर एसपी देहात एस के सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, एसओ रुड़की आर.के. सकलानी, एसएसआई रुड़की अभिनव शर्मा, रुड़की कोतवाली के सभी पुलिस कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित रहा।