जनोपयोग हेतु रक्त बैंक को सौंपा गया, प्रफुल्लित रहे रक्तदाता

संवाद सहयोगी

रुड़की। संत निरंकारी चेरिटेबल मिशन की रुड़की शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर 161 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्त जनोप्योग हेतु रक्त बैंक को सौंप दिया गया। रक्त बैंक के कर्मियों ने तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जबकि ए एस डी एम युक्ता मिश्रा ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया।

मानवमात्र के कल्याणार्थ आयोजित इस शिविर की प्रेरक सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित बने जबकि मसूरी जोन के इंचार्ज हरभजन सिंह एवं ब्रांच इंचार्ज सागर कुकडेजा ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।

संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रक्तदान के इस महाअभियान हेतु एक जागरूकता रैली 10 अगस्त को आयोजित की गई थी। रक्तदान मे रजिस्ट्रेशन 250 हुए थे जिनसे रक्तदान 161 यूनिट एकत्रित किया गया।

उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। बाबा हरदेव सिंह के दिव्य संदेश ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए’ को मिशन का प्रत्येक भक्त अपनी निस्वार्थ सेवा भावना से चरितार्थ कर रहा है।