आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस खंगाल रही सी सी टी वी कैमरे

संवाददाता

रुड़की। गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकला ठेकेदार दो बाइक सवार युवकों की टप्पेबाजी का शिकार हो गया और अपना मोबाइल और ए टी एम कार्ड ही नहीं गंवाया बल्कि बैंक खाते से 80 हजार रुपए भी गंवा दिए। घटनाक्रम को आत्मसात करने के बाद घबराए युवक ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस सी सी टी वी कैमरे खंगाल रही है। घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली मार्ग पर घटी।

प्राप्त समाचार के अनुसार लक्सर के ग्राम शेरपुर का निवासी ठेकेदार अनुज गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकला था और रुड़की स्थित मिलिट्री चौक पर मौजूद था। तभी उसके पास एक युवक आया और उसके साथ बातचीत करने लगा जिससे उसे अनुज के गंतव्य का पता लग गया। तभी युवक ने बताया कि वह भी दिल्ली जायेगा। तभी एक अन्य युवक वहां आ गया। और फिर दोनों युवकों ने बातों बातों में अनुज से उसका मोबाइल ले लिया। फिर ए टी एम कार्ड ले लिया और फिर बातों बातों में उसका पासवर्ड भी मालूम कर लिया। इसके बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर दिल्ली रोड की ओर फरार हो गए। घबराए अनुज ने उनके फरार होने के बाद आधार नंबर के आधार पर ए टी एम में अपना खाता चेक किया तो उसने 80 हजार रुपए कम पाए। उसने तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो चेतक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और सी सी टी वी कैमरे खंगालने के लिए विभिन्न संस्थानों से संपर्क कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक ठेकेदार अनुज पुलिस के साथ आरोपियों की तलाश कर रहा था।