बिना जिद्द ठाने को लक्ष्य नहीं किया जा सकता प्राप्त : चौधरी राजेंद्र सिंह
संवाद सहयोगी
रुड़की। जाट समाज सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित जाट प्रतिभा सम्मान समारोह यहां नगर निगम सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में समाज के 10वीं, 12वीं कक्षा व ग्रेजुएशन में उल्लेखनीय स्थिति में सफल हुए छात्र छात्राओं, विभिन्न स्पर्धाओं यथा जूडो कराटे, कुश्ती आदि में नेशनल स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र व समाज की रीढ़ है। मेधावियों को प्रतिवर्ष सम्मान देना जाट समाज का वंदनीय कार्य है। अच्छी शिक्षा से ही सुदृढ़ राष्ट्र व सुसंस्कारित समाज का निर्माण होता है। बच्चों की प्रतिभा को शिखर तक पहुंचाना माता-पिता व शिक्षकों के साथ समाज के जिम्मेदार लोगों का कर्तव्य है। कार्यक्रम में उपस्थित जाट समाज सेवा समिति के अध्यक्ष चौ.राजेन्द्र सिंह ने कहा कि युवाओं को आगे बढऩा है तो उन्हें लक्ष्य के लिए जिद्दी बनना होगा, जिद्द आगे बढऩे की कुछ कर गुजरने की है। जब तक कुछ कर गुजरने की जिद नहीं करोगे, तब तक लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते।
कार्यक्रम संयोजक रोबिन चौधरी साखन ने कहा इस प्रकार सामाजिक कार्यक्रम आगे भी किए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का फूल माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि डा. आलोक कुमार, पार्षद विवेक चौधरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, चौ.टोनी सिंह तथा देवपाल राठी द्वारा जाट सेवा समाज समिति के सभी समाज के पदाधिकारी सदस्यों के कार्यों की सराहना की। विवेक चौधरी, करणसिंह सैनी, प्रवक्ता सेवाराम चौधरी, महासचिव चौ.रामपाल सिंह, सचिव चौ. सुरेश पाल प्रदेश कार्यकारिणी संरक्षक प्रीतम सिंह, वरिष्ठ महासचिव डा. महेश वर्मा, अजय वर्मा, सुरेश मालिक, प्रहलाद सिंह, विरेंद्र तोमर, सुभाष चंद्र, सहेंद्रपाल सिंह, सोमपाल सिंह, चौ.धर्मवीर सिंह, जितेंद्र मलिक, आदित्य राणा, सतेंद्र चौधरी, विक्रांत चौधरी, बिट्टू राठी, चौ.विरेंद्र सिंह, डा. सुदेश चौधरी, सरसपाल सिंह, देवेंद्र सचिव जी, डा. दिनेंद्र सिंह, सुमन चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, नितेश चौधरी, शक्ति चौधरी, अमर चौधरी, अभिषेक चौधरी, हरमीत चौधरी, नरेश चौधरी, अवि चौधरी, राकेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, हरिओम चौधरी, शिवम राठी आदि जाट समाज के लोगों पर स्थित रहे।