हरिद्वार से रुड़की तक काम में जुटा लोक निर्माण विभाग
संवाद सहयोगी
हरिद्वार। बरसात में मौसम में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हरिद्वार से लेकर रुड़की तक कई स्थानों पर काम पूरा भी कर लिया गया है। सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश सामने आए हैं और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं।
जिला सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड हरिद्वार के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने अवगत कराया है कि उनके डिविजन में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेच वर्क मरमत कार्य करते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलौर-लंढौरा मार्ग, खानपुर-दल्लावाला मार्ग एवं रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग की सड़कों का पेचवर्क (मरम्मत कार्य) पूर्ण कर लिया गया है।
इस क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने अवगत कराया कि मोहनपुरी वाला, रानीपुर झाल एरिया, ज्वालापुर बाईपास एवं रुड़की लक्सर क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य तत्परता से किया जा रहा है तथा सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है।अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि कई सड़कों का पेच वर्क कार्य करते हुए गड्ढा मुक्त कर लिया गया है तथा शेष सड़कों का मरम्मत कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है और जल्दी ही पूर्ण करते हुए सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।
इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग रुड़की निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता विपुल कुमार सैनी द्वारा मानसून उपरांत राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्ग पर बरसात के कारण शतिग्रस्त हुए मार्गो पर पैच मरम्मत का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बताया गया है कि राज्य मार्ग संख्या 68 (बहादराबाद धनौरी इमलीखेड़ा), मुख्य जिला मार्ग कोर कलियर, रुड़की (रामनगर) से इकबालपुर मार्ग, अन्य जिला मार्ग डाडा पट्टी से डाडा जलालपुर मार्ग पर पैच मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रदान की गई जानकारी के अनुसार राज्य मार्ग संख्या 28 पुहाना-इकबालपुर झबरेड़ा, मुख्य जिला मार्ग पीरान कलियर से सोहलपुर होते हुए मुजाहिदपुर सत्तीवाला मार्ग, बड़ेढ़ी राजपूताना से अलावलपुर मार्ग, भलस्वगाज से चुड़ियाला मार्ग मार्ग पर पैच मरम्मत कार्य गतिमान है। कहा गया है कि सभी कार्य शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण कर दिए जाएँगे।
