युवा नेता अक्षय प्रताप को भाजपा में मिली महामंत्री पद की जिम्मेदारी, जताया नेतृत्व का आभार, दिलाया उम्मीदों पर खरे उतरने का भरोसा
एम हसीन
रुड़की। युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह को डॉ मधु सिंह के नेतृत्व वाले जिला संगठन में महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस नियुक्ति से अक्षय प्रताप सिंह के समर्थकों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। उन्होंने अक्षय प्रताप सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। दूसरी ओर अक्षय प्रताप सिंह ने यह जिम्मेदारी प्रदान किए जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने शुभचिंतकों का भी आभार जताया है।
गौरतलब है अक्षय प्रताप सिंह समकालीन भाजपा नेताओं के उस वर्ग का हिस्सा हैं जो सर्वाधिक सक्रिय हैं। उन्होंने सामाजिक जीवन से राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया है। सामाजिक जीवन उन्होंने रोटरी क्लब के साथ शुरू किया था। वे आज भी रोटरी मिड टाउन से जुड़े हुए हैं और क्लब की समाज सेवा की बहु आयामी योजनाओं को मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं।स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण को लेकर उन्होंने नगर निगम के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का विचार प्रस्तुत किया हुआ है। “परम नागरिक” के साथ बातचीत में अपनी उपरोक्त नियुक्ति पर अक्षय प्रताप सिंह ने प्रसन्नता जताई और कहा कि पार्टी ने उन्हें काम करने के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण मंच दिया है और वे इसके लिए पार्टी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।