कर्नल पीयूष महाजन ने किया ध्वजारोहण, विद्यार्थियों को किया संबोधित

संवाद सहयोगी

रुड़की। गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में आयोजित स्वाहीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रातः विद्यालय की अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ शोभाराम प्रजापति, राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल पीयूष महाजन, ग्रुप स्पोर्ट्स अधिकारी, बी.ई.जी. एंड सेंटर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व प्रवक्ता स्वर्गीय श्रीमती कविता देवी की स्मृति में निर्मित “कविता देवी स्मृति हॉल” का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. ईश्वर दयाल कंसल द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या व सभी अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना की लाभार्थी आठ छात्राओं को चेक वितरित किए गए तथा कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सतेंद्र कुमार, प्रबंधक सुंदरलाल, प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता, पूर्व तहसीलदार ऋषिपाल सिंह चौहान, अरविंद कंबोज, प्रोफेसर अनुराग त्यागी, आरसी त्यागी, संदीप यादव, अतहर अली, विजय कुमार भट्टकोटी, विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएंं, कार्मिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।