नन्हें-मुन्नों को बताई गई आजादी की दास्तान, हुए रंगारंग कार्यक्रम

संवाद सहयोगी

रुड़की। बचपन प्ले स्कूल, रुड़की में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे प्रधानाचार्या उपासना ने किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो उठा और बच्चों के चेहरों पर देशप्रेम की चमक साफ झलक रही थी।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब रुड़की एलीट के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें देश की सेवा तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी का महत्व बताया।

प्रधानाचार्या उपासना ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हमें न केवल अपने देश की आज़ादी की याद दिलाता है, बल्कि यह भी प्रेरणा देता है कि हम अपने जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम को अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे बच्चों में देशभक्ति की भावना बचपन से ही जगाना आवश्यक है, ताकि वे बड़े होकर जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

बच्चों ने देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा, विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया और मिठाइयां वितरित की गईं।