मंगलौर में दलीय प्रत्याशियों का कोरम हुआ पूरा
एम हसीन
मंगलौर। मंगलौर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का पर्चा बहाल होने की अदालती संभावनाएं समाप्त हो जाने के बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने मुहीउद्दीन अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वे निर्दलीय के रूप में चुनाव में पहले से मौजूद चले आ रहे हैं। यह घोषणा क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने चौधरी इस्लाम और उनके समर्थकों की मौजूदगी में की, साथ ही मुहीउद्दीन अंसारी को पार्टी का समर्थन पत्र भी सौंपा।मुहीउद्दीन अंसारी को कांग्रेस का समर्थन मिल जाने के बाद यहां दलीय प्रत्याशियों का कोरम पूरा हो गया है। भाजपा पहले ही जुल्फिकार ठेकेदार को अपना समर्थन दे चुकी है जबकि बसपा के टिकट पर जुल्फिकार अंसारी भी पहले से मैदान में हैं।
गौरतलब है कि इस नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 लोगों के नामांकन वैध पाए गए थे। इनमें दो नामांकन डमी के तौर पर आए थे जबकि छ: प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। इनके और कम हो जाने की संभावना बताई जा रही है। बताया जाता है यहां तहसीन अंसारी ने मुहीउद्दीन अंसारी के साथ इस अरेंजमेंट के साथ पर्चा दाखिल किया था कि दोनों में कांग्रेस जिसे अपना प्रत्याशी बनाएगी, दूसरा उसका समर्थन करते हुए चुनाव से हट जाएगा। ऐसा होगा या नहीं यह अभी देखने वाली बात है। अभी मुहीउद्दीन अंसारी या तहसीन अंसारी में से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। तीसरा नामांकन जुल्फिकार ठेकेदार का है और चौथा चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी का। पांचवां नामांकन आमिर कलीम अंसारी का है जो चौधरी जुल्फिकार अंसारी के भतीजे हैं। छठवां नामांकन निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद का है जो कि डॉ शमशाद के भाई हैं।