लोगों ने कंधों कर बैठाकर मंच तक पहुंचाया, पूरे समर्थन का दिलाया भरोसा
एम हसीन
रुड़की। मेयर चुनाव ने सेट होना शुरू कर दिया है। जनता ने प्रत्याशी की हैसियत को परख लिया है और राजनीति को दिशा देने वाले पर्दे के पीछे के चेहरों ने जनता का मन परख लिया है। जनमत निर्दलीय श्रेष्ठा राणा के पक्ष में बनता देखकर हाल तक कांग्रेस का गीत गा रहे असंतुष्ट भाजपाइयों ने भी अपनी पार्टी की ओर वापसी का सफर शुरू कर दिया है। तटस्थ लोगों का पूरा रुझान श्रेष्ठा राणा के पक्ष में साफ नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि यशपाल राणा बीती रात चुनाव प्रचार के लिए भीतरी रुड़की के इस्लाम नगर क्षेत्र में पहुंचे। वहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था। यहां पहले से ही हजारों लोग पहले से ही मौजूद थे। जैसे यशपाल राणा सभा स्थल पर पहुंचे उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और “यशपाल राणा जिंदाबाद”, “यशपाल राणा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं”, “हमारा प्रत्याशी यशपाल राणा”, “जनता का प्रत्याशी यशपाल राणा” आदि के नारों के साथ ढोल-ढमाकों के साथ उनका स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक पहुंचाया। यशपाल राणा ने लोगों के इस सम्मान के लिए उनका आभार प्रकट किया और कहा कि वे इसके लिए सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और नागरिकों के सम्मान के लिए वे सदैव तत्पर रहे हैं और सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे विकास कार्यों को क्षेत्र की आवश्यकता के हिसाब से गति दी जाएगी। उन्होंने अपील की, कि सभी लोग उनकी पत्नी मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा का चुनाव चिह्न वायुयान पर मुहर लगाएं और उन्हें विजयी बनाकर निगम में भेजें। लोगों ने एक स्वर में उन्हें पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया। सभा स्थल पर उस समय हजारों लोग मौजूद थे और वह खचाखच भरा हुआ था।