क्षेत्रवासियों ने दिलाया श्रेष्ठा राणा की एकमुश्त समर्थन का भरोसा
संवाद सहयोगी
रुड़की। बाहरी रुड़की क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा का जबरदस्त जलवा कायम हुआ दिखाई दे रहा है। आज क्षेत्र के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के संयोजन में आयोजित चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के पूर्व मेयर पति यशपाल राणा जब मुहम्मदपुर क्षेत्र में पहुंचे तो पूरी आबादी उनके स्वागत के लिए तैयार थी। क्षेत्रवासियों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया और उन्हें एकमुश्त समर्थन का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि श्रेष्ठा राणा को पूरे क्षेत्र में जबरदस्त जन-समर्थन मिल रहा है। चाहे भीतरी रुड़की के आदर्शनगर, रामनगर क्षेत्र हों चाहे बाहरी रुड़की के मुहम्मदपुर-मोहनपुरा और सलेमपुर-शफीपुर, रहीमपुर आदि क्षेत्र हों, सब जगह श्रेष्ठा राणा का स्वागत पूरे जोश के साथ किया जा रहा है और उन्हें पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया जा रहा है। नगर के चावमंडी, चंद्रपुरी, मकतूलपुरी, अम्बर तालाब, सोत, सत्ती, महीगिरान, भारत नगर आदि क्षेत्रों में जाति-धर्म का भेद किए बगैर उनके स्वागत के लिए उमड़ रहे हैं। श्रेष्ठा राणा के चुनाव अभियान की कमान मुख्य रूप से उनके पति यशपाल राणा ने संभाली हुई है और बाहरी दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर खानपुर के निर्दलीय विधायक उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस क्षेत्र में करीब 18 हजार वोट हैं जहां यशपाल राणा को विधायक उमेश कुमार द्वारा कराए गए कार्यों का भरपूर लाभ मिल रहा है।
यह आज उस समय दिखाई दिया जब यशपाल राणा मोहम्मदपुर में चुनाव प्रचार के लिए गए और वहां उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने लोगों से श्रेष्ठा राणा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि विकास के लिए उनके पक्ष में मतदान करें। यशपाल राणा ने कहा कि वे लोगों के प्यार के लिए उनका आभारी रहेंगे और सबका सम्मान रखा जाएगा। इससे पूर्व मोहम्मदपुर के बाहर विधायक उमेश कुमार और यशपाल राणा का लोगों ने ज़ोरदार स्वागत फूल मालाओं, आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ किया।