झबरेड़ा में नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने घर-घर जाकर किया जन-सम्पर्क
संवाद सहयोगी
झबरेड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी किरण गौरव चौधरी ने कहा है कि वे और उनका परिवार कस्बे की जनता के सुख-दुख में शामिल हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो सेवाभाव रखता हो, जो क्षेत्र में सुरक्षा और शांति के लिए काम करना चाहता हो।
नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी की पत्नी किरण गौरव चौधरी ने कस्बे की महिला मतदाताओं से कहा कि उनके पति और उनके ससुर हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए काम करते आए हैं क्योंकि सेवा भाव उनके परिवार की परंपरा है। उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे जन-समस्याओं के निवारण के लिए कार्य करेंगी और कस्बे को विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाएंगी। इस बीच उन्होंने इस संवाददाता से बातचीत करते हुए अपनी निश्चित जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का रुझान उनके पक्ष में है क्योंकि क्षेत्र के लोग शांति और अमन-चैन चाहते हैं। विपक्ष को लेकर कोई टिप्पणी करने से परहेज करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अपनी परंपरा को लेकर जनता के बीच जाने की है और वे इस काम को कर रही हैं। उन्हें विश्वास है कि कस्बे का अवाम उन्हें चुनने जा रहा है।