दुकानदारों से अपनी पत्नी के लिए मांगे वोट

संवाद सहयोगी

पीरान कलियर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी समीना खातून के लिए उनके पति पूर्व प्रधान सलीम अहमद ने कलियर के बाजारों में जन-संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास और जन-समस्याओं के निवारण के लिए वोट मांगे।

गौरतलब है कि लक्सर के बसपा विधायक हाजी मुहम्मद शहजाद की बहन समीना खातून यहां बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वे कलियर के पूर्व प्रधान सलीम अहमद की पत्नी हैं जो पिछले चुनाव में यहां बतौर निर्दलीय चुनाव लड़े थे और महज एक सौ साठ वोटों के अंतर से पराजित हुए थे। इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित हो जाने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी समीना खातून को प्रत्याशी बनाया है। इसी के तहत वे आज कलियर के बाजारों में पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों से अपनी।पत्नी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कलियर नगर पंचायत बन गई है लेकिन यहां अभी विकास की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि समीना खातून अगर विजयी हुई तो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगी। इसके साथ ही वे क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए भी प्रतिबद्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि कलियर एक आध्यात्मिक नगरी है जहां देश-विदेश से लाखों लोग हर साल आते हैं। इस नगरी को उसकी गरिमा के अनुरूप सजाया-संवारा जाना जरूरी है जिसके लिए एक विकासवादी सोच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे इसी सोच के तहत काम करेंगे। उन्होंने अपील की कि लोग उनकी पत्नी को काम करने का एक मौका दें।