पहली बार मंगलौर आयेंगी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
एम हसीन
मंगलौर। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निजामुद्दीन के पक्ष में कु शैलजा आज एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। कु शैलजा उत्तराखंड की कांग्रेस प्रभारी और हरियाणा से हाल ही चुनावी जीती सांसद हैं।
दरअसल, मंगलौर उप चुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे क़ाज़ी निज़ामुद्दीन पार्टी के बड़े नेता हैं। वे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं और राजस्थान के सह प्रभारी भी। उन्हें राहुल गांधी की टीम का हिस्सा माना जाता है। हाल के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में प्रचार के लिए भेजा। पटियाला में तो वे पार्टी प्रत्याशी के चुनाव संयोजक बनाए गए थे। चूंकि इस सीट पर कांग्रेस जीतकर आई, इसलिए पार्टी के भीतर क़ाज़ी निज़ामुद्दीन का रुतबा बढ़ा हुआ है। पार्टी न केवल उनके राजनीतिक कैरियर को कायम रखने के लिए इस सीट पर उनकी जीत चाहती है बल्कि इसलिए भी चाहती है कि वह या संदेश दे सके कि हाल के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जिस जन भावना ने सीटें बढ़ाई हैं वह जन भावना कायम है। लेकिन पार्टी यह भी जानती है कि उप चुनाव होने के कारण क़ाज़ी निज़ामुद्दीन का यही बड़ा प्रोफाइल उनके सामने दिक्कत पैदा कर सकता है।
जैसा कि परंपरा है कि सत्तारूढ़ पार्टी की सेहत पर एक सीट के हारने या जीतने से कोई अंतर नहीं पड़ता लेकिन सरकार की छवि पर पड़ता है। उप चुनाव में मिली जीत सरकार के सफल संचालन का प्रमाण मानी जाती है एक प्रकार से मुख्यमंत्री की कार्यकुशलता का प्रमाण होती है। इसी भावना के तहत सत्तारूढ दल अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाती है और सबसे प्रमुख विपक्षी प्रत्याशी उसके निशाने पर आ जाता है। मंगलौर सीट पर उप चुनाव भले ही बसपा विधायक के निधन के कारण हो रहा हो लेकिन यहां प्रमुख विपक्षी प्रत्याशी क़ाज़ी निजामुद्दीन ही हैं। इसी कारण कांग्रेस ने भी यहां पूरी ताकत झोंकी हुई है। पार्टी ने जसपुर विधायक आदेश चौहान को यहां चुनाव प्रभारी बनाया है और जिले के सभी विधायक, यथा हाजी फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती, ममता राकेश व रवि बहादुर, प्रत्याशी के पक्ष में नियमित सभाएं कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सदस्य प्रकाश जोशी के अलावा राजस्थान के कई सांसद व विधायक यहां आ चुके हैं। इसी कड़ी में कु शैलजा आज आ रही हैं।