असंतुष्ट हाजी राव मुन्ना फिलहाल बैठे हैं खामोश
एम हसीन
ढंढेरा। ढंढेरा नगर पंचायत जिले के उन इने-गिने निर्वाचन क्षेत्रों में एक है जहां दलगत प्रत्याशियों का कोरम पूरा हो रहा है। यहां बसपा से राव फुरकान प्रत्याशी हैं तो भाजपा से रवि राणा और कांग्रेस से उदय पुंडीर। वैसे प्रत्याशी यहां और भी हैं। वैसे निर्दलीयों और डमी प्रत्याशियों को भी गिना जाए तो यहां की प्रत्याशियों की संख्या 16 है। बहरहाल, जाहिरा तौर पर यहां दलगत प्रत्याशियों का कोरम पूरा है लेकिन सच कुछ और है। सच यह है कि यहां भाजपा प्रत्याशी अलावा जो पार्टी प्रत्याशी हैं दरअसल वे ही अपने-आप में पार्टी हैं। मसलन, अगर राव फुरकान बसपा के टिकट पर चुनाव न लड़ें तो यहां बसपा का नाम निशान नहीं और अगर उदय पुंडीर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव न लड़ें तो यहां कांग्रेस का नाम निशान नहीं। अन्य शब्दों में यहां केवल भाजपा ऐसी पार्टी है जो प्रत्याशी को कुछ दे सकती है। बाकी दलों में प्रत्याशी ही पार्टी को ढ़ोते देखे जा सकते हैं।
अगर बात कांग्रेस की करें तो इस निर्वाचन क्षेत्र में हाल तक कांग्रेस के झंडाबरदार दो लोग थे। एक, हाजी राव मुन्ना जो कि पहले पार्टी न मिलने से नाराज थे और अब पर्चा निरस्त हो जाने के कारण खामोश होकर घर बैठ गए हैं। दूसरे, उदय पुंडीर जो कि टिकट हासिल कर चुके हैं और चुनाव मैदान में हैं। चुनाव शुरू हो चुका है और उदय पुंडीर अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर चुके हैं। अब स्थिति यह है कि उनका प्रदर्शन ही यहां कांग्रेस का प्रदर्शन होगा और उनकी हैसियत ही कांग्रेस की हैसियत होगी। जहां तक सवाल उदय पुंडीर का है, वे कर्म शील व्यक्ति हैं और जनता के बीच रहते हैं। लोगों के सुख-दुख में काम आना अभी तक उनकी जीवन शैली रही है। लोग उनसे जुड़े हुए हैं यह उनके चुनावी कार्यालय में जुटे लोगों की भीड़ से ही जाहिर हुआ। वैसे उनके चुनाव कार्यालय उदघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण के अलावा पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, प्रधान सतबीर, आशीष सैनी आदि लोग भी जुटे। खास बात स्थानीय लोगों की उपस्थिति की रही। इस मौके पर सभी ने उदय पुंडीर को नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित करने की लोगों से अपील की।