पांव में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए हाइट सेंटर भेजा

संवाद सहयोगी

भगवानपुर। थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकरोढा निवासी 10 हजार का इनामी गो तस्कर इस्तेखार उर्फ अमरूद उर्फ लोटा पुत्र इरफान उर्फ फाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसके पैर में गोली लगी है और उसकी गंभीर हालत के मद्देनजर उसे रुड़की के सिविल अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। इस्तेखार के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 8 मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।

पुलिस द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार मुठभेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर डाडाजलालपुर के जंगल में हुई। बताया गया है कि रात्रि चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रुकने के लिए इशारा किया गया लेकिन उसने पुलिसटीम पर फायर कर दिया और उसने नदी की तरफ मोटरसाइकिल भगा दी। कुछ दूरी पर पुलिस टीम ने उसे घेर लिया और आत्म समर्पण के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फिर से फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। तत्पश्चात उसकी शिनाख्त इस्तेखार के रूप में हुई। उसे इलाज हेतु तत्काल रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए उसे ऋषिकेश स्थित एम्स हेतु रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार मौके से मोटरसाइकल, एक तमंचा और खोखा बरामद हुआ है।

उसके विषय में जुटाई गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लोटा पुत्र इरफान उर्फ फ़ाना निवासी सिकरोढा थाना भगवानपुर हरिद्वार, गौकशी एवं चोरी का अपराध करता था एवं 10 हजार का इनामी अपराधी है। उसके खिलाफ उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानाक्षेत्रों में कुल 8 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।