जर्मनी में 28 अगस्त से जारी है यह प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी

रुड़की। वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के शौर्य सैनी ने दस मीटर एयर राईफल की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। दूसरी ओर अभिनव देशवाल ने दस मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। इस उपलब्धि पर दोनों के शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाई व अगली प्रतिस्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी है।
जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार इन दिनों वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप जर्मनी के हेन अेावर में चल रही है। जिसका शुभारंभ 28 अगस्त को हुआ था और समापन 8 सितम्बर को होगा। वर्तमान में शौर्य सैनी ने उत्तराखण्ड की ओर से खेलते हुए देश का प्रतिनिधित्व किया इसके बाद वे 50 मीटर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी हिस्सा लेंगे। यह स्पर्धा तीन व पांच सितम्बर को होगी। बताया गया है कि इस स्पर्धा में शौर्य सैनी स्वर्ण पदक के दावेदार हैं। वे रूडकी में निवास करते हैं और उनका चयन भविष्य में पेरू में आयोजित होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है। दूसरी ओर अभिनव देशवाल 25 मीटर प्रतिस्पर्धा मेें देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे भी स्वर्ण पदक के दावेदार माने जा रहे हैं।