कारोबारी के घर लाखों की चोरी में चल रहा था वांटेड

आर एन एस

मेरठ। बीती सात अगस्त को टीपी नगर थाना क्षेत्र में कारोबारी के घर हुई 20 लाख की चोरी के मामले में वांटेड चल रहे शातिर बदमाश की देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जहां दोनों पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है। वहीं, दो कांस्टेबल को भी चोट लगी है। आरोपी के पास से हथियार और भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया है।

बताते चलें कि ज्वाला नगर के रहने वाले सतीश कुमार शर्मा की क्षेत्र में ही करण ट्रेड्स के नाम से फर्म है। बीती सात अगस्त की रात अज्ञात बदमाशों ने सतीश के घर में घुसकर लगभग 20 लाख की ज्वैलरी और हजारों का कैश चोरी कर लिया था। घटना के बाद भागते बदमाश क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। जिसके बाद पुलिस इस मामले में आकाश और सौरभ नाम के बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर का रहने वाला अजय फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर टीपी नगर ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर मलियाना फाटक हापुड़ रेलवे लाइन के किनारे पुलिस ने अजय को घेर लिया।
इस दौरान अजय ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में अजय के दोनों पैरों में गोली लगी है। उधर, दो कांस्टेबल शीलेंद्र और कपिल कुमार भी मुठभेड़ के दौरान गिरने से घायल हुए। अजय के कब्जे से एक तमंचा-कारतूस, चोरी की ज्वैलरी और लगभग 20 हजार का कैश बरामद किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।