लगातार बनी हुई है उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की सक्रियता

संवाद सहयोगी

रुड़की। हरिद्वार – रुड़की विकास प्राधिकरण ने जियापोता में एक अवैध कालोनी पर कार्यवाही करते हुए वहां किये गये निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्यवाही तब की गयी जब कालोनी के मालिकों ने प्राधिकरण के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और उसकी वैधता प्रमाणित करने की कोशिश नहीं की।

प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार जियापोता में जमालपुर रोड पर नीरज व सतीश करीब दस बीघे के प्लाट में अवैध रूप से कालोनी विकसित कर रहे थे। इस बाबत प्राधिकरण को जानकारी मिली तो उन्हें नोटिस जारी कर के कालोनी की वैधता प्रमाणित करने के लिए कहा गया था। परन्तु उन्होंने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। इस का परिणाम यह हुआ कि उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण के क्षेत्रीय सहायक एवं अवर अभियंता द्वारा बुल्डोजर ले जाकर प्लाट पर किये गये निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध कालोनियां स्थापित कर रहे लोगों में हडकंप मचा हुआ है। ध्यान रहे कि अंशुल सिंह जब से वीसी बनकर आये हैं तब से अवैध कालोनियों को लेकर उनका यही दृष्टिकोण कायम है। हालांकि वे कालोनी स्थापित करने वाले कारोबारियों को अपनी कालोनी को वैधता प्रदान करने का भी पूरा अवसर देते हैं और प्राधिकरण भी बेवजह अडंगेबाजी नहीं करता।