अगले दस दिन में जारी कर दिए जाएंगे टेंडर : एम एन ए
संवाद सहयोगी
रुड़की। नगर निगम रुड़की के पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने आज नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार से विकास कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। पार्षदों का कहना था कि विकास कार्य लंबे समय से लंबित हैं और जनहित में इन कार्यों का होना अति आवश्यक है। पार्षद विवेक चौधरी ने कहा कि बोर्ड बैठक में हम लोग बजट पास कर चुके हैं। सहमति बनने के पश्चात सदन में घोषणा भी की जा चुकी है। वार्डों में विकास कार्य तत्काल प्रारंभ होने चाहिए। सभी पार्षदों ने इन कार्यों को प्रमुखता के साथ करने की मांग रखी। इस पर मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि विकास कार्यों से संबंधित कार्य गतिमान है। विभागीय प्रक्रिया तेजी के साथ सम्पन्न कराई जा रही है। एस्टीमेट लगभग बनकर तैयार हैं जिससे सभी वार्डों में एक साथ विकास कार्य प्रारंभ कराए जा सकें। उन्होंने पार्षदों को आश्वत किया कि अगले 10 दिनों में टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी एवं आगामी माह में कार्य धरातल पर प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि चुनावी वर्ष चलने के कारण पार्षदों में बेचैनी का माहौल है। एवं स्थानीय जनता उनसे वार्ड के विकास कार्यों के लिए लगातार मांग कर रही है। इस स्थिति में पार्षद चाहते हैं कि जल्द से जल्द वार्डों के विकास कार्य प्रारंभ हो सके। जब राज्य सरकार द्वारा बजट आवंटित कर दिया गया है फिर वार्डों के विकास कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए। पार्षद संजीव तोमर एवं बेबी खन्ना ने स्ट्रीट लाइट की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश लाइटें या तो मेंटेनेंस के अभाव में बंद पड़ी हैं अथवा नई लाइटों के अभाव में शहर अंधेरे में डूबा हुआ है। इस पर मुख्य नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि दीपावली से पहले नई लाइटों की खरीद हम लोग संपन्न कर लेंगे एवं मेंटेनेंस के द्वारा जो लाइट पोल पर लगीं हैं, उन सभी को ठीक कर करके तत्काल चालू करने का प्रयास करेंगे। सभी पार्षदों ने इस पर सहमति जताई एवं अपेक्षा व्यक्त की कि समय रहते यह कार्य संपन्न कर लिए जाएं। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद विवेक चौधरी, बेबी खन्ना, जेपी शर्मा, संजीव तोमर, रमेश जोशी, विजय रावत, कुलदीप तोमर, अमित कुमार, धीरज पाल, सचिन कश्यप, नवनीत शर्मा एवं निर्माण अभियंता प्रेम कुमार शर्मा, प्यारेलाल, गुरविंदर सिंह एवं कय्यूम बाबू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।