समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने कहा कि कोलकाता आरपीजी हॉस्टल में घटित घटना ने पूरे देश को झकझोऱ दिया है। उन्होंने आरोपियों के लिए कठोर दण्ड और पीड़ित परिवार के लिए 10 करोड़ के मुआवजे की मांग की।
समीर आलम ने कहा कि मेरी पूरी संवेदनाएं मृतक डॉक्टर परिवार के साथ है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस मुश्किल वक्त में परिवार को शक्ति प्रदान करे। आगे समीर आलम ने कहा कि निर्भया कांड के बाद आज तक न जाने कितनी महिला और बच्चों के साथ बलात्कार जैसी घृणित घटनाएं घटित होती चली आ रही हैं। दरिंदों के अंदर इतने हौसले क्यों बढ़ते चले जा रहे हैं और क्यों इन भेड़ियों को पुलिस प्रशासन का डर नहीं रहा? पुलिस उन लोगों के ऊपर भी कार्रवाई करे जो ऐसे लोगों की मदद करते हैं। ऐसी हरकतों से समाज में पनप रहे अपराधियों को बल मिलता है। मेरा देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से आग्रह है कि कानून इंसानों के लिए होते हैं जानवरों के लिए नहीं होते। मैं और पूरा देश यही चाहता है कि जल्दी से जल्दी इन वीडियो को पड़कर मौत के फंदे पर झूला दिया जाए ना ही कोई ट्रायल हो ना ही कोई मुकदमा चले। देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी प्रकार की कोई सहानुभूति या मदद ना मिले। मेरा देश के बार काउंसिल से भी आग्रह है के ऐसे वीडियो के खिलाफ खड़े हो और उनके मुकदमे लड़ने से बचें, क्योंकि भेड़ियों की निगाह में मानवता का कोई मूल्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि नए कानून बनाने या उन्हें लाने से कोई फर्क पड़ेगा, क्योंकि बलात्कार जैसी घटनाओं के लिए हमारे देश में पहले से आईपीसी की धारा 376 थी। मेरा प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से आग्रह है कि जब तक ऐसी जघन्य घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई नहीं होती सरकार मृतक परिवार को 10 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करें।