ध्वजारोहण हुआ और शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी

मंगलौर। 78वें स्वाधीनता दिवस पर बसपा कार्यकर्ताओं से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता का अनुभव किया गया।

बसपा कार्यालय पर झंडा फहराने के बाद हाल के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे उबेदुर्रहमान अंसारी उर्फ मोंटी ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई देश के अवाम ने अपने नेतृत्व के साथ पूरी निष्ठा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी थी और कामयाबी हासिल की थी। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष आसान नहीं था और इसमें अपना योगदान देने वाला हर व्यक्ति अनुकरणीय है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी ने कहा कि आज़ादी का अर्थ है दीन दुखियों की सेवा करना, समाज कल्याण के लिए कार्य करना और समाज को बिना भेदभाव किए तरक्की की राह पर आगे ले जाना। उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्देश्यों को लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी। उपस्थितजनों को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और सामान्य जन को मिष्ठान का वितरण किया।