ढंडेरा में टीबी रोगियों को वितरित की गई पोषण किट
संवाद सहयोगी
रुड़की! टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को ढंडेरा नगर पंचायत में इंटक जिलाध्यक्ष ठाकुर उदय सिंह पुंडीर के आवास पर टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। इस दौरान 23 टीबी रोगियों को पोषण किट दी गई।
कार्यक्रम संयोजक इंटक जिलाध्यक्ष ठाकुर उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि टीबी महज रोगियों और गरीब परिवारों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए एक अभिशाप है, जिसके खिलाफ हम सबको लड़ना होगा और जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि हमें टीबी रोगियों से किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। स्वास्थ्य केंद्र ढंडेरा के चिकित्सक डॉ. अमित डाबरा ने कहा कि उदय सिंह पुंडीर के आह्वान पर आज उनके आवास पर टीबी रोगियों को पोषण वितरण किया गया है, जिसमें आटा, मूंग की दाल, चना, गुड़, मूंगफली आदि है। फिलहाल दो माह तक का पोषण टीबी रोगियों को दिया गया है। दो माह बाद फिर से टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की जाएगी और जब तक दी जाएगी जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते हैं। कार्यक्रम संयोजक इंटक जिलाध्यक्ष ठाकुर उदय सिंह पुंडीर ने समस्त स्वास्थ्य विभाग टीम का धन्यवाद जताया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र ढंडेरा के चिकित्सक डॉ. अमित डाबरा वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संजय शर्मा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आशीष शर्मा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक योगेश कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।