झबरेड़ा पुलिस ने नारायण सेवा की भावना से की नर सेवा

संवाद सहयोगी

रुड़की। नगर किनारे से जा रहे कुछ कांवड़ियों ने मंगलौर नहर पुल पुलिस सहायता केंद्र पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी को सूचना दी की पुल से करीब एक किलोमीटर दूर ताशीपुर की ओर सड़क पर एक कांवडिया बेहोश होकर गिर पड़ा है। जो उल्टियां कर रहा है।

नर सेवा ही नारायण सेवा को साकार करते हुए तत्काल सूचना पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी, कांस्टेबल धनराज सिंह के साथ एंबुलेंस लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर काफी कांवड़िया एकत्रित थे। उनको शांत करते हुए उक्त बेहोश कावडिंया को उठाकर एंबुलेंस में रखवा कर राजकीय अस्पताल मंगलौर भिजवाया गया एवं उसके परिजनों को फोन नंबर पर सूचना दी गई।

होश में आने पर उपरोक्त कांवड़िये ने अपना नाम राहुल रोहिला पुत्र ईश्वर सिंह निवासी नागलोई दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष बताई। साथ ही उसे अस्पताल भिजवाने पर हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।