दीपक रामचंद्र सेठ होंगे रुड़की के नए जॉइंट मजिस्ट्रेट, फिलहाल इसी पद पर पौड़ी में हैं तैनात
एम हसीन
रुड़की। आई ए एस दीपक रामचंद्र सेठ को रुड़की का नया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। फिलहाल वे पौड़ी में इसी पद पर कार्यरत हैं। देर रात राज्य शासन ने जिन चार आई ए एस अधिकारियों के स्थानांतरण की घोषणा की उससे यह जानकारी सामने आई है। रुड़की में सेठ को स्थानांतरण मिलते ही हरिद्वार जिले में रेगुलर पदों पर आई ए एस अधिकारियों की संख्या 5 हो गई है।
गौरतलब है कि रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद का दायित्व पिछले कुछ महीने से पी सी एस अधिकारी एस डी एम के रूप में संभालते आ रहे हैं। यह उम्मीद काफी समय से की जा रही थी कि जल्द ही इस पद पर आई ए एस अधिकारी की तैनाती होगी। बीती रात राज्य शासन ने इस दिशा में निर्णय लिया और चार युवा आई ए एस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की। इनमें सभी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद से ही इधर से उधर किए गए हैं। दीपक रामचंद्र सेठ इन्हीं चार में एक हैं जिन्हें पौड़ी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से इसी पद पर रुड़की भेजा गया।
उनकी रुड़की में तैनाती होने के साथ ही जिले में रेगुलर पदों पर काम करने आए आई ए एस अधिकारियों की संख्या पांच हो गई है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी के रूप आकांक्षा कोंडे, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के रूप में अंशुल सिंह और कुंभ मेला प्रकोष्ठ प्रभारी के रूप में सोनिका सिंह पहले से जिले में कार्यरत हैं। ये सभी आई ए एस हैं और इनमें आकांक्षा कोंडे के अलावा सभी अपने करियर के शुरुआती दौर में रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रह चुके हैं।
दीपक रामचंद्र सेठ 2022 बैच के आई ए एस उत्तराखंड केडर के अधिकारी हैं और 2024 में 8 हफ्तों के लिए केंद्र में भी प्रति नियुक्ति पर काम कर चुके हैं।रुड़की में प्रशासनिक स्तर पर दीपक रामचंद्र सेठ के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।