नगर इकाई के चुनाव को लेकर संविधान संशोधन को लेकर हुई चर्चा

संवाद सहयोगी

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं को रेखांकित किया गया और उनके समाधान के लिए कार्यवाही किए जाने की सहमति कायम की गई।

प्रदान की गई जानकारी के अनुसार संगठन की प्रदेश कार्यकारणी सभा यहां निष्काम सेवा ट्रस्ट भवन में आयोजित की गई सभा में संगठन के विभिन्न प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने संगठन एवं व्यापारियों के हित में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया और उन समस्याओं का भी जिक्र किया जिनका समाधान कराया जाना अभी शेष है। इस संबंध में की गई कार्यवाही के साथ-साथ आगे की जाने वाली कार्यवाही और उसके लिए व्यापारियों से अपेक्षित सहयोग पर भी चर्चा हुई। उसके अलावा व्यापार मंडल की नगर के चुनावों को लेकर संगठन के संविधान में अपेक्षित संशोधन को लेकर मंथन किया गया। कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर, प्रमोद गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंदीरत्ता, रुड़की नगर अध्यक्ष अरविन्द कश्यप व नगर कोषाध्यक्ष मोहित सोनी आदि उपस्थित रहे।