खानपुर विधायक की निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में अपील
एम हसीन
रुड़की। मेयर पद के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि रुड़की के मतदाता अपने सुरक्षित और सुनहरे भविष्य के लिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि संघर्ष बड़ी ताकतों से है, राजनीतिक दलों से है, पैसे वाले लोगों से है इसलिए कड़ी है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। जब अवाम साथ है तो घबराने की कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इस संघर्ष में जो हमारे साथ है, नतीजा कुछ भी हो, हम उसके साथ हैं, आधी रात साथ हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की का विकास अवरुद्ध है और विकास को पटरी पर लाने के लिए इस संघर्ष को जीतना जरूरी है। देर शाम मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के चुनावी कार्यालय पर पहुंचे उमेश कुमार ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में ऊर्जा भरने के लिए उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम साथ हैं, साथ रहेंगे और एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल रहेंगे। इस अवसर पर मौजूद यशपाल राणा ने उमेश कुमार के कथन का अनुमोदन किया और सभी समर्थकों ने नारे लगाकर दोनों नेताओं का हौसला बढ़ाया।