चौधरी इस्लाम का पर्चा हाई कोर्ट से बहाल, समर्थकों ने ढोल- ढमाकों के साथ किया स्वागत

एम हसीन

मंगलौर। स्थानीय कांग्रेस विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन का संघर्ष काम आया है। चौधरी इस्लाम का पर्चा हाइकोर्ट में बहाल हो गया है। सबकुछ बेहद नाटकीय घटनाक्रम के तहत हुआ। कांग्रेस इस बदलाव से चौधरी इस्लाम के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने हाइकोर्ट का आदेश आने के बाद चौधरी इस्लाम का जबरदस्त स्वागत किया। इस बीच निकाय चुनाव की राजनीति में यहां एक बार फिर नाटकीय बदलाव देखने में आ रहा है। कारण यह है कि अभी परसों ही कांग्रेस ने यहां निर्दलीय प्रत्याशी मुहीउद्दीन अंसारी के पक्ष में अपना समर्थन घोषित किया था।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर को मंगलौर के निकाय चुनाव के पीठासीन अधिकारी ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन खारिज कर दिया था। उनपर उनके विरोधियों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था, जिसे पीठासीन अधिकारी ने सही ठहराया था और उनका नामांकन निरस्त कर दिया था। इसे मंगलौर विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने भाजपा का षडयंत्र करार दिया था और इसके खिलाफ न्यायिक संघर्ष की घोषणा की थी। उनकी अगुवाई में चौधरी इस्लाम ने हाइकोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी।

चौधरी इस्लाम की अर्जी हाइकोर्ट में पिछली 7 जनवरी को सुनवाई के बगैर ही खारिज हो गई थी। लेकिन चौधरी इस्लाम रिवीजन बेंच में गए थे। उनके पक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दलीलें पेश की थी। रिवीजन बेंच सलमान खुर्शीद की दलीलों से सहमत हुई और उसने कल ही चौधरी इस्लाम को याचिका को सुनवाई के लिए न केवल स्वीकार किया था बल्कि उसपर कल ही आदेश जारी करते हुए पीठासीन अधिकारी का आदेश स्टे कर दिया था। इस आदेश से चौधरी इस्लाम को भारी राहत मिली है। उनके समर्थकों में इससे भारी उत्साह पैदा हो गया हैं और उन्होंने चौधरी इस्लाम का जबरदस्त स्वागत किया है।