निर्दलीय प्रत्याशी की सभा में प्रभावी संख्या में जुटी भीड़

एम हसीन

ढंढेरा। नवगठित नगर पंचायत ढंढेरा में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राव तजम्मुल खां ने अपने जन-संपर्क तेज कर दिया है। वे व्यक्तिगत संपर्क भी कर रहे हैं और सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। उनके जन-संपर्क में उनके बड़े भाई राव नौ बाहर अली और हाजी राव मुन्ना भी शामिल हैं।

आज एक सभा को संबोधित करते हुए राव तजम्मुल खां ने ढंढेरा के मतदाताओं के साथ अपने पुराने संबंधों को याद किया। उन्होंने कहा कि सियासत के लिए उनका अपना चेहरा नया जरूर है लेकिन समाज के लिए वे नया चेहरा नहीं हैं। वे ढंढेरा में ही रहे हैं, यहीं उन्होंने अपने बचपन के दिन गुजारे हैं और यही के नौजवानों के बीच, बुजुर्गों के बीच वे सामान्य जीवन जीते आए हैं। इसलिए न वे किसी से नावाकिफ हैं और न ही कोई उनसे नावाकिफ है। उन्होंने अपने चुनाव चिह्न ईंट का हवाला देते हुए कहा कि यह संयोग है कि उनका कारोबार ईंटों का भट्टा रहा है और इस सभा में कई ऐसे लोग भी होंगे जो किसी न किसी रूप में कारोबारी तौर पर उनसे जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे एक शिक्षित युवा हैं जिनका नगर के विकास को लेकर कोई दृष्टिकोण है, कोई सोच है। उस सोच को जमीन पर उतारने के लिए उनका किसी पद पर आना बहुत जरूरी है और नगर पंचायत अध्यक्ष पद नगर प्रमुख का पद है। उसकी परिधि में वे सारी योजनाएं लागू की जा सकती हैं जो नगर के विकास के लिए जरूरी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर उन्हें खिदमत का मौका दें ताकि वे नगर के विकास के लिए काम कर सकें। जनसभा से पहले उन्होंने व्यक्तिगत जन-संपर्क किया।