पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने उनके समर्थन में की जनसभा
एम हसीन
मंगलौर। पिछले जून में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े उबैदुर्रहमान अंसारी उर्फ मोंटी के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जुल्फिकार ठेकेदार को भाजपा ने भी अपना समर्थन दे दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज दिन में नगर के बाजारों में जुल्फिकार ठेकेदार के पक्ष में वोट मांगे और शाम के समय पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने स्थानीय जैन धर्मशाला में जुल्फिकार ठेकेदार के समर्थन में एक सभा को भी संबोधित किया।
गौरतलब है कि यहां भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। इसलिए यह कयास पहले से ही लगाया जा रहा था कि जुल्फिकार ठेकेदार को पार्टी अपना समर्थन दे सकती है। पार्टी के स्थानीय नेता गन्ना समिति अध्यक्ष पति सुशील राठी और सुधीर त्यागी आदि पहले से ही इसके लिए मुहिम चला रहे थे। अंततः पार्टी ने इस मामले में निर्णय अपने स्थानीय चेहरों के हिसाब से ही लिया और जुल्फिकार ठेकेदार को अपना समर्थन घोषित कर दिया। जुल्फिकार ठेकेदार पिछले विधानसभा उप-चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे उबैदुर्रहमान अंसारी उर्फ मोंटी के साथ थे। बताया जाता है कि मोंटी पहले ही बसपा को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि जुल्फिकार ठेकेदार ने भी भाजपा की सदस्यता हासिल की है या नहीं। लेकिन पार्टी ने उन्हें अपना समर्थन घोषित कर दिया है।
बहरहाल, आज शाम पार्टी ने जुल्फिकार ठेकेदार के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि यतीश्वरानंद रहे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, गन्ना परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी आदि भी थे। सभा को संबोधित करते हुए यतीश्वरानंद ने सभी वर्गों के विकास के प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि यदि मंगलौर का मतदाता जुल्फिकार ठेकेदार को अध्यक्ष चुनता है तो वे मुख्यधारा की व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे और अपने नगर के विकास के लिए बेहतर कार्य कर पाएंगे।