लोगों ने पूर्व प्रधान मोहम्मद अकरम का किया जबरदस्त स्वागत, दिया पूरा समर्थन देने का आश्वासन

संवाद सहयोगी

पीरान कलियर। कलियर नगर पंचायत पीरान कलियर में कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो का जबरदस्त जलवा दिखाई दिया। बीती रात वहां हुई बड़ी सभा में सैकड़ों लोग जुटे और उन्होंने हाजरा बानो के पति पूर्व प्रधान मोहम्मद अकरम का जबरदस्त स्वागत किया। सभी लोगों ने मोहम्मद अकरम को पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया।

बीती रात कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में ग्राम महमूदपुर में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में तमाम लोगों ने मोहम्मद अकरम का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। इस अवसर पर मोहम्मद अकरम ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद को जीतकर हाजरा बानो क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधायक भी कांग्रेस के हाजी फुरकान अहमद हैं जिनका पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है। आगे भी दोनों जन-प्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे और क्षेत्र में तमाम योजनाओं को लागू कर विकास को नए आयाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समस्याओं को निवारण किया जाएगा। बाद उन्होंने लोगों के हुजूम के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे।