मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी का रामनगर में फूलों से हुआ स्वागत
संवाद सहयोगी
रुड़की। रामनगर क्षेत्र में आज निर्दलीय मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा व उनके पति यशपाल राणा का क्षेत्रवासियों ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने उन्हें जीत का पूरा विश्वास भी दिलाया। इस मौके पर भारी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ रहे। यशपाल राणा ने उपस्थितजनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर वे इस बार मेयर का चुनाव जीतते हैं तो शहर की दिशा ही बदल देंगे। उन्होंने कहा कि चारों तरफ चौमुखी विकास दिखाई देगा और निगम से भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो जाएगा; ताकि आम आदमी को राहत मिले और उसका काम आसानी से हो। उन्होंने कहा कि अभी तक निगम में भ्रष्टाचार अपनी पूरी चरम सीमा पर चल रहा था, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे वादा करते हैं कि सबसे पहले वह उन कामों को पूरा करेंगे जो लोगों की समस्या बनी हुई है। समस्याओं का निस्तारण करने के बाद वे शहर के सौंदर्यकरण व स्वच्छ बनाने का प्रयास भी जल्दी शुरू कर देंगे।
यशपाल राणा ने इस मौके पर कहां कि रामनगर के लोगों को भाजपा अपना वोट बैंक समझती है और सिर्फ चुनाव के समय में ही रामनगर क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलकर उनसे वोट मांगने की अपील करती है। उसके अलावा वह कभी भी रामनगर में दिखाई नहीं देती। अब फिर एक बार चुनाव आया है तो फिर भाजपा के नेता रामनगर को अपनी सल्तनत समझ जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्होंने जनता से अपील की की वह इस बार दिखा दे कि वह किसी की सल्तनत नहीं है। जो उनके लिए जो काम करेगा वह उसे ही चुनेगी। उन्होंने कहा कि उसके लिए हर समय तैयार हैं।
इस मौके पर बुजुर्गों ने भी श्रेष्ठा राणा व यशपाल राणा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। श्रेष्ठा राणा ने भी उन्हें निराश नहीं किया और साफ-साफ कह दिया कि रामनगर का विकास करना उनकी प्राथमिकता में होगा, क्योंकि रामनगर में भी काफी समस्याएं हैं जिन्हें कोई सुनने वाला नहीं है। इस मौके पर यशपाल राणा के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे l