प्रदेश कार्यालय में जारी किया गया पत्र
एम हसीन
मंगलौर। मंगलौर में बसपा ने एक बार फिर चौधरी जुल्फिकार अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें अधिकृत करते हुए पत्र सौंपा है। वैसे बसपा अपने प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी करेगी, ऐसा पार्टी के एक बड़े नेता ने इस संवाददाता को बताया है। दूसरी ओर चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी ने कहा कि वे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतकर आएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक कर्म करना, लोगों की खिदमत करना उनकी पारिवारिक परंपरा है, जिसे वे कायम रखेंगे।
गौरतलब है कि चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी लंबे समय से बसपा के लिए कार्य कर रहे हैं। पार्टी ने उन्हें ही 2018 में भी अपना प्रत्याशी बनाया था। वे हाल के विधानसभा उप-चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे उबैदुर्रहमान अंसारी उर्फ मोंटी भाई के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए थे और तब पार्टी ने नगर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर क्षेत्र में इस बात पर नज़र रखी जा रही थी कि वह यहां किसे अपना प्रत्याशी बनाती है। चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी टिकट के आवेदक के रूप में मैदान में डटे हुए थे। वे क्षेत्र में भी जनता के बीच जा रहे थे और लोगों की मदद कर रहे थे।
ध्यान रहे कि चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी के पिता हाजी अख्तर अंसारी और उनकी माता दोनों ही नगर पालिका मंगलौर के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे यहां के दिवंगत विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के भतीजे हैं और उनका न केवल राजनीति से पुराना सम्बन्ध है बल्कि सामाजिक सरोकार भी उनके पुराने हैं। चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी को उम्मीदवार बनाए जाने की राज्य पार्टी के एक शीर्ष नेता ने पुष्टि की है और प्रत्याशी ने पार्टी का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने पार्टी को विश्वास दिलाया है कि वे यह निकाय जीतकर पार्टी को देंगे।