धूमधाम से मनाई गई महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती

संवाद सहयोगी

रुड़की। जनपदीय ब्राह्मण सभा रुड़की शाखा द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती आज अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आयोजन नगर निगम सभागार में हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के पूर्व कुलपति डॉ हरि गोपाल शास्त्री ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीगरीबदासी सेवा आश्रम मायापुर के स्वामी हरिहरानंद जी महाराज रहे। अति विशिष्ट अतिथि में बी एस आई कॉलेज के निदेशक सौरभ भूषण शर्मा, सेवानिवृत्त कर्नल एमपी शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा से पंडित रमेश सेमवाल, निर्देशक संस्कृत विभाग डॉक्टर आनंद भारद्वाज, माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ अनिल शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक, बी आर डी कॉलेज के निदेशक पंडित जलज गौड, उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंडित देवेंद्र शर्मा, दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज के अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व दर्जाधारी पंडित प्रेमचंद शास्त्री, ब्राह्मण सभा जनपद महामंत्री राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा, नवनीत शर्मा व डॉक्टर श्रीगोपाल नारसन रहे।कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंडित रामजीवन त्रिवेदी के परिवार से डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी एवं अंजू द्विवेदी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे पंडित मदन मोहन मालवीय ने दान एकत्र कर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे विशालतम विश्वविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने इसके लिए अपने संपूर्ण जीवन का परित्याग किया। सभी अति विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों ने पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन प्रकाश पर प्रकाश डाला एवं आने वाली पीढियों से उनका अनुसरण करने का आह्वान किया। जनपद या ब्राह्मण सभा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष विजेंद्र पालीवाल ने दो दरिद्र ब्राह्मण महिलाओं के लिए सिलाई मशीन देने की घोषणा की। आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों के साथ-साथ महिलाओं एवं युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। संस्था की ओर से राजीव शर्मा, सतीश शर्मा, नवनीत लोचन, नितिन तिवारी एवं सुमित कुमार भारद्वाज को उत्कृष्ट सामाजिक सम्मान देते हुए प्रशस्ति पत्र एवं शाँल भेंट किया गया। नगर के वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा को भी प्रेस क्लब में पदाधिकारी बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेंद्र शर्मा, रामदेव शर्मा, सचिन पंडित, ललित शर्मा, ऋषिपाल शर्मा, मनीष कौशिक, युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा, युवा महामंत्री पंडित रोहित शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा हिंदू, महिला महामंत्री श्रीमती मधु शर्मा का सहयोग रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कहा कि माननीय महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे महापुरुष हजारों वर्षों में एक बार जन्म लेते हैं उन्होंने अपने समाज को ही नहीं अपितु संपूर्ण समाज को शिक्षित करने का जो कार्य किया उसके लिए भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जो अपने में गौरव का विषय है। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बी एस आई शिक्षण संस्थान के प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जैसा व्यक्तित्व आज कई पीढ़ियों में जाकर जन्म लेता है उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की उनका महान व्यक्तित्व इस बात से झलकता है कि उन्होंने अपने किसी परिवार के सदस्य को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का सदस्य तक नहीं बनाया उनका संपूर्ण जीवन समाज सुधार में व्यतीत हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपदीय ब्राह्मण सभा के संरक्षक पंडित देवेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर हमारा संगठन कई वर्षों से जयंती महोत्सव आयोजित करता रहा है और आज हमें गर्व है कि कार्यक्रम पूर्णतया सफल रहा। जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित ऋषिपाल शर्मा एवं महामंत्री एडवोकेट संजय शर्मा ने कहा कि हमारे युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ ने जयंती महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आज समाज की महिला शक्ति समाज के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही हैं जो समाज के लिए गौरव का पल है। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदित्य शर्मा एवं महामंत्री आचार्य रोहित शर्मा ने कहा कि आज का युवा जागृत हो चुका है वह अपने समाज एवं समाज के महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चल रहा है जिससे समाज उन्नति की ओर अग्रसर है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा हिंदू एवं महामंत्री श्रीमती मधु शर्मा ने कहा कि जब समाज की महिलाएं समाज के उत्थान के लिए आगे बढ़ती हैं तो निश्चित ही वह समाज उन्नति करता है और उस समाज की आने वाली पीढ़ी संस्कारों को ग्रहण कर अपना उच्च कोटि का जीवन व्यतीत करती है।