दो बार रह चुकी हैं ग्राम प्रधान

संवाद सहयोगी

पीरान कलियर। पूर्व प्रधान मुहम्मद अकरम की पत्नी पूर्व प्रधान हाजरा बानो ने प्राण कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के टिकट के लिए आवेदन किया है। उनका आवेदन उनके पति मोहम्मद अकरम ने स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अहमद और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती को संयुक्त रूप से सौंपा। आवेदन करने के उपरांत मोहम्मद अकरम ने कहा कि विधायक की सरपरस्ती में चुनाव जीतने के बाद हाजरा बेगम क्षेत्र के विकास के लिए जी-जान से काम करेंगे और क्षेत्रीय समस्याओं को हल करने के साथ-साथ लोगों के सुख-दुख में काम आएंगी।

गौरतलब है कि हाजरा बानो मुकर्रबपुर के पूर्व प्रधान मुहम्मद अकरम की पत्नी हैं और खुद भी दो बार प्रधान रह चुकी हैं। मुहम्मद अकरम कलियर क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति हैं और ग्राम मुकर्रबपुर के कलियर नगर पंचायत का हिस्सा बनने से पहले वे लगातार न केवल अपने गांव बल्कि क्षेत्र की राजनीति में प्रभावी रहे हैं। वे पुराने कांग्रेसी हैं और तभी से स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अहमद के साथ हैं जबसे यह विधानसभा क्षेत्र बना है। पिछली बार जब नगर पंचायत का चुनाव हुआ था तब वे भी बतौर निर्दलीय मैदान में आए थे लेकिन तब चूंकि हाजी फुरकान अहमद ने मुकर्रबपुर के ही पूर्व प्रधान शफ़क़्क़त अली का खामोश समर्थन किया था इसलिए जीत शफ़क़्क़त अली की ही हुई थी। इस सबके बावजूद मोहम्मद अकरम ने किसी भी स्तर पर हाजी फुरकान अहमद के साथ अपने संबंध खराब नहीं किए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने वही किया था जो हाजी फुरकान अहमद को लाभ पहुंचाने वाला था। इस बार वे इसका सिला हासिल होने की उम्मीद हाजी फुरकान अहमद से रखते हैं। यहां यह ध्यान रखने वाली बात है कि मोहम्मद अकरम भी उसी झोझा बिरादरी से आते हैं जिससे हाजी फुरकान अहमद आते हैं। साथ ही शफ़क़्क़त अली भी उसी बिरादरी से आते हैं।