जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

संवाद सहयोगी

रुड़की। उत्तराचंल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के तत्वाधान में विकास खण्डों में क्षेत्रीय स्तर पर शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व संगठन की क्षेत्रीय इकाईयों की कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित हो गया है। संघ के जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपरोक्त जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जनपद के पांच ब्लॉक (रुड़की को छोडकर) अधिवेशन व निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में विधिवत विभागीय अनुमति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड बहादराबाद में संगोष्ठी व निर्वाचन 18 दिसम्बर को
बी.आर.सी. बंगला बहादराबाद, खानपुर विकासखंड में भी उसी दिन बी.आर.सी. खानपुर में होगा।

बताया गया है कि लक्सर विकास खंड में
23 की बी.आर.सी. लक्सर में तथा उसी दिन भगवानपुर विकास खंड में भी बी.आर.सी. भगवानपुर संगोष्ठी व चुनाव संपन्न होगा। नारसन में 28 दिसम्बर को बी.आर.सी. नारसन में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि शैक्षिक उन्नयन सगोष्ठी व निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं जिला कार्यकारिणी के द्वारा नामित जिला निर्वाचक प्रर्यवेक्षक शिक्षकों को उक्त तिथियों में विशेष आकस्मिक अवकाश इस प्रतिबन्ध के साथ अनुमन्य किया गया है कि सम्बन्धित शिक्षक को अपने विकास खण्ड कार्यालय में उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।