जन-प्रतिनिधियों व प्रशासनिक ने अधिकारियों ने बताया सराहनीय प्रयास
संवाद सहयोगी
टिहरी। यहां जारी 38वें राष्ट्रीय खेल क्वालीफायर और 35वें सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय केनो स्प्रिट चैंपियनशिप के अलावा तीसरा टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप आयोजन के बीच केंद्रीय संचार ब्यूरो के देहरादून प्रादेशिक कार्यालय द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी को उद्घाटन अवसर पर जुटे जन-प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा प्रबुद्ध जन ने मुक्त कंठ से सराहा। आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत की टीम पर आधारित इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य की खेलमंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा किया गया।
प्रदान की गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी तथा प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश चौहान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, इस पी आयुष अग्रवाल भी मौजूद थे। उनके साथ ही टीएचडीसी के निदेशक शैलेंद्र सिंह और खेल निदेशक डी के सिंह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। क्षेत्रीय प्रचार सहायक नत्थी सिंह नयाल द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभागीय संस्कृतिक पंजीकृत दल प्रवाह सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा छोलिया कार्यक्रम तथा विहान सांस्कृतिक उत्थान समिति, अल्मोड़ा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।