जम्मू के एम ए स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता
संवाद सहयोगी
जम्मू। स्थानीय एम ए स्टेडियम में संपन्न हुई 35वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम को लगातार तीसरी बार तृतीय स्थान मिला। चैम्पियनशिप में पूरे भारतवर्ष से 36 पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया।
चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने शुरू से ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अपने पहले मैच में सीबीएसई की टीम को हराकर अपने सफ़र का आगाज किया। अगले मुकाबले वेस्टर्न यूपी और दमन व दीव की टीमों के साथ हुआ। जिन पर विजय हासिल करके टीम ने प्री- क्वार्टर में स्थान प्राप्त किया। जहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम ने पश्चिम बंगाल पर धमाकेदार जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड टीम ने मध्य भारत को हराया।सेमीफाइनल मुकाबला आठ बार की चैम्पियन उत्तर प्रदेश से हुआ। दोनों टीमों के संघर्षपूर्ण मैच में उत्तर प्रदेश के हाथों 8 रन से शिकस्त मिली।
पूरे टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि वर्ष 2016 के पश्चात से प्रदेश सरकार टेनिस बॉल क्रिकेट को किसी प्रकार की सहायता नहीं दे रही है। खिलाड़ी और एसोसिएशन अपने संसाधनों से राष्ट्रीय स्तर पर टीम का प्रतिभाग करा रहे हैं। उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने टीम की उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि टेनिस बॉल क्रिकेट को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया जाए।
उत्तराखण्ड की टीम में वसीम अहमद, मनीष सैनी, मेजर अंसारी, उमेश कुमार, तरंग गिरी, विपिन भंडारी, गोकुल, मनोज भंडारी, अर्जुन गौतम, तालिब आफरीदी, विकास, राजन, उपेंद्र, हिमांशु, अर्जुन, कोच शिमांत बिष्ट शामिल थे।