निकाय चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को ही दिया जाएगा का मेयर टिकट

एम हसीन

रुड़की। आज पहली बार रुड़की पहुंचे कांग्रेस के सह-प्रभारी प्रगट सिंह का प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सचिन गुप्ता ने पहले राज्य की सीमा पर और फिर अपने होटल पर स्वागत किया। उन्होंने सह-प्रभारी का परिचय अपने समर्थकों से भी कराया।

गौरतलब है पंजाब के विधायक व पूर्व मंत्री प्रगट सिंह को उत्तराखंड का सह-प्रभारी बनाया गया है। अपनी नियुक्ति के बाद वे पहली बार रुड़की आए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम प्रेस-कांफ्रेंस और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होटल रॉयल पैलेस में की। इससे पहले सचिन गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत राज्य की सीमा पर किया। तत्पश्चात उन्होंने ईदगाह चौक स्थित अपने होटल सचिन इंटरनेशनल पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रगट सिंह ने सचिन गुप्ता और उनके समर्थकों से हुई मुलाकात पर खुशी प्रकट की और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उत्तराखंड में नई उम्मीदों से लबरेज है और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस उत्साह को निकाय चुनाव में जीत में परिवर्तित कर कांग्रेस 2027 की राजनीति की बुनियाद रखेगी। सचिन गुप्ता के साथ हाजी नौशाद, पंकज सोनकर आदि उनके कई समर्थक मौजूद थे।