प्रदेश कांग्रेस सह-प्रभारी ने ली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक

संवाद सहयोगी

रुड़की। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री पंजाब सरकार एवं विधायक प्रगट सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस टीम भावना के साथ राजनीति करेगी और सबको साथ लेकर चलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और अगर कहीं कोई विरोधाभास है भी तो छोड़ कर पार्टी आगे बढ़ेगी।

निकाय चुनाव की पूर्व संध्या पर प्रगट सिंह आज पहली बार रुड़की पहुंचे जिला व रुड़की महानगर कांग्रेस द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ श्याम सिंह नांगियान एवं संचालन आशीष सैनी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात प्रगट सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ प्रेस के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि वे एक खिलाड़ी रहे हैं और जिस प्रकार मैच में सभी खिलाड़ी एक टीम के रूप में खेलते हैं उसी प्रकार से राजनीति में भी कामयाबी के लिए टीम वर्क आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैसे तो पार्टी एकजुट होकर कार्य कर रही है लेकिन अगर कोई कमी है तो उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पहली बार यहां आए हैं और अभी लोगों को जानने का काम कर रहे हैं। आने वाले समय में कांग्रेस बहुत मजबूत होगी और आगामी निकाय चुनाव में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाती, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, हज समिति के पूर्व अध्यक्ष हाजी राव शेर मुहम्मद, ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी, प्रदेश महासचिव विकास त्यागी, पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, पूर्व मेयर यशपाल राणा, मेलाराम प्रजापति, सुभाष सैनी, मुल्किराज सैनी, पंकज सैनी, डॉ श्याम सिंह नांगियान, रिज़वान अहमद, आशीष चौधरी, अजय चौधरी, सुधीर कुमार, विजय पाल, सेठ पाल परमार, डॉ राकेश गौड़, आशीष सैनी, वीणा आनन्द, यासमीन, मोहसिन अल्वी, पार्षद छोटा भाई, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, पार्षद बेबी खन्ना, पूर्व पार्षद मुहम्मद सालिम, राज कुमार सैनी, रूप चौधरी, विक्रांत प्रधान, शहाबुद्दीन राणा, श्रीगोपाल नारसन, कृष्ण गोपाल, मिंटू प्रधान, अमजद गौर, सुभाष चौधरी, उम्मेद गाजी, पंकज सिंघल, कलीम खान, राजा चौधरी, मुबाशिर एडवोकेट, मोहित त्यागी, विनोद कुमार, सुधीर शांडिल्य, नसीम अहमद, शहाबुद्दीन राणा, अंकित राजपूत, नवीन जैन,नीरज अग्रवाल, विक्रांत अग्रवाल, पुलकित सिंघल, शमीम अहमद, अनस अल्वी, गुलफाम खान, ताहिर चौधरी, साजिद कुरेशी, नन्द लाल, विकास चौधरी, भूरा चौधरी आदि सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।