जल संस्थान सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने किया कार्यों का निरीक्षण

रुड़की। उत्तराखंड जल संस्थान गंगा द्वारा क्षतिग्रस्त और टूटे हुए चैंबरों को तत्काल बदलवाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा गढ्ढे भरने के जो आदेश दिए गए हैं उनके क्रम में यह कार्य कराया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी जल संस्थान के सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने दी है।

ध्यान रहे कि चैंबर बदलने के काम का स्थलीय निरीक्षण सहायक अभियंता जुनैद गौड ने किया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई चैंबर टूटा हो तो उसकी जानकारी तत्काल विभाग को दी जाए ताकि उसे बदलाया जा सके। जुनैद गौड ने निरीक्षण करते हुए बताया जिलाधिकारी द्वारा सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के क्रम में रुड़की नगर में जगह जगह सड़क पर गड्ढों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं टूटे हुए चैंबर को तत्काल मरम्मत करवाया जा रहा है। साथ टूटे चैंबर के स्थान पर नए चैंबर बदलवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सिविल लाइन मार्केट, प्रकाश पंत चौक हरिद्वार रोड़ समेत अन्य क्षतिग्रस्त स्थानों को चिह्नित करते हुए कार्य कराया जा रहा है। मुख्य मार्गो पर सड़क का निरीक्षण कर जहां भी चैंबर से सम्बन्धित समस्या है उसका समाधान करवाया जा रहा है।

निरीक्षण के समय जुनैद गौड़ के साथ चौधरी चरण सिंह एम ए कांट्रेक्टर समेत स्थानीय दुकानदार उपस्थित रहे। स्थानीय दुकानदारों से सहायक अभियंता जुनैद गौड ने संवाद करते हुए सुझाव का आदान प्रदान किया और सभी स्थानीय दुकानदारों निवासियों को कहा अगर चैंबर क्षतिग्रस्त होता है तो तत्काल विभाग को सूचना दी जाए। सूचना पर तत्काल कार्यवाही होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि क्षतिग्रस्त चैंबर की सूचना तत्काल विभाग को दें, जिससे दुर्घटना अथवा समस्याओं से बचाव हो सके।