अनाधिकृत रूप से अथवा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न किए जा रहे थे निर्माण

संवाद सहयोगी

रुड़की। बिना अनुमति अथवा निर्धारित प्रारूप के विपरीत किए जा रहे दो निर्माण कार्यों पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सील लगा दी गई है। निर्माणकर्ताओं को आगाह किया गया है कि वे सील के साथ कोई छेड़छाड़ न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

प्राधिकरण द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार गणेशपुर पुल के पास अतुल जैन के द्वारा अनाधिकृत रूप से निर्माण किया जा रहा था। अतुल जैन को निर्माण न किए जाने के लिए कहा गया लेकिन जब उन्होंने निर्माण नहीं रोका तो प्राधिकरण टीम द्वारा निर्माण को सील किया गया।

इसी क्रम में दूसरी कार्यवाही सिविल लाइन रुड़की में बस स्टैंड के सामने की गई। बताया गया है कि गुलशन सचदेवा द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न किये गये निर्माण को लेकर सील की कार्यवाही की गई। प्राधिकरण के अवर अभियंता आकाश जघुरी, नायब तहसीलदार धनीराम व प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों द्वारा सील की कार्यवाही संपन्न कराई गई। साथ ही मौके पर सील को क्षतिग्रस्त ना किये जाने के निर्देश दिए गये।