जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण का मामला

संवाद सहयोगी

हरिद्वार। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों आज जिला शिक्षाधिकारी से भेंट की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में उल्लेखित शिक्षकों की समस्याओं का समाधान 30 सितंबर तक न किए जाने की स्थिति में घेराव की चेतावनी दी गई। जिला शिक्षधिकारी आशुतोष भंडारी के साथ वार्ता के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहा कि जनपद के प्रारम्भिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को संगठन के द्वारा समय समय पर कई बार मौखिक एवम पत्राचार के माध्यम से आप‌के संज्ञान में लाया गया मगर बड़े ही खेद का विषय रहा है कि समस्याओं का समाधान अद्यतन शून्य है।

जिला महामंत्री जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानाध्यापक (प्राथमिक) व सहायक अध्यापक (उच्च प्राथमिक) विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष जारी पदोन्नति सूची के पश्चात भी पदोन्नति नहीं हुई है, जिससे जिले के शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी को स्मरण कराया गया कि उनके द्वारा जून में संगठन को 26 अगस्त तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया था परंतु आज तक भी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। आगे उन्होंने कहा कि हाल ही में उनके कार्यालय द्वारा वरिष्ठता सूची बनाई गई है जिसमें अनेक त्रुटियां हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लंबित चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान की सूची जल्द ही निर्गत की जाए। सेवानिवृत शिक्षकों के उपार्जित अवकाशों का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। जिला संयुक्त मंत्री चंद्रभूषण कठैत ने भी ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से 2021-22 व 2022-23 एफएलएन प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनरों का मानदेय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जबकि कई बार उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद को कई बार अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विकासखंड बहादराबाद के शिक्षकों का अवशेष चयन वेतनमान व 7वें वेतनमान एरियर का अवशेष तथा शिक्षकों की जीपीएफ व एनपीएस बुक पूर्ण की जाए।

मांग की गई कि विकासखंड बहादराबाद के शिक्षक की कोरोना काल में ड्यूटी की उपार्जित अवकाशों की सर्विस बुक में अंकना करना सुनिश्चित की जाए तथा विकासखंड बहादराबाद के शिक्षकों के प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान समय पर किया जाए। जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान एवं महामंत्री जितेंद्र कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी को दिए अपने पत्र में कहा कि अगर 30 सितम्बर तक पदोन्नति एवं चयन अथवा प्रोन्नत वेतनमान का कार्य नहीँ किया जाता है तो जिला संगठन आपके कार्यालय पर 30 सितम्बर को पड़ाव करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी आपकी होगी। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान जिला महमंत्री जितेंद्र चौधरी, बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री राकेश पंवार, चन्द्रभूषण कठैत, लक्सर ब्लॉक मंत्री कुलदीप कुमार, नारसन ब्लॉक मंत्री विवेक कुमार राठी मौजूद रहे।