Nirdaliya Pratyashi Umesh Kumar Matadataon ka Abhinandan karte hue

निर्दलीय प्रत्याशी ने 45 गांवों में किया रोड शोनिर्दलीय प्रत्याशी ने 45 गांवों में किया रोड शो

नागरिक ब्यूरो/रुड़की। खानपुर विधायक एवं निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा चुनाव के आखिरी आखरी पखवाड़े में पूरी ताकत झोंक दी गई है। इसी के तहत उन्होंने लक्सर और खानपुर के 45 गांव में एक विशाल रोड शो चौपहिया व दुपहिया वाहनों पर सवार होकर किया। इस दौरान प्रत्येक गांव में जगह-जगह भव्य स्वागत फूलमाला और फूलों की बारिश के साथ निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार में किया गया। यही नहीं, कई जगह उमेश कुमार का तिलक भी किया गया तो कई जगह उमेश कुमार को बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला। रोड शो के दौरान दर्जनों गांव में रोड शो में शामिल उमेश कुमार समर्थकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। कई गांव में गाजे बाजे के साथ में उमेश कुमार का स्वागत हुआ।

गौरतलब है कि सांसद निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं। उमेश कुमार का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा से हरिद्वार की जनता का विश्वास पूरे तरीके से उठ चुका है। दोनों ही पार्टियों ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लोगों को दोनों हाथ से लूटने का काम क्या है। अब दोनों रावत हरिद्वार की जनता के साथ छल कपट करने को तैयार हैं। लेकिन मैं निर्दलीय प्रत्याशी जनता के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं और जनता का जो प्यार मुझे मिल रहा है उसे साफ जाहिर हो रहा है कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता 4 जून को अपना परिणाम मुझे जिताकर बता देगी। जिस तरीके से लोगों का प्यार आज मुझे इस रोड शो के दौरान मिला है मैं उसका आभार करता हूं और लोगों से अपील करता हूं। बदलाव के लिए हरिद्वार बचाने के लिए मुझे वोट करें। हरिद्वार को बचाकर ही हरिद्वार की जनता के लिए और जनहित के मुद्दों के लिए काम किया जा सकता है।