नागरिक ब्यूरो, रुड़की। अपने पुत्र और कांग्रेस के संसदीय प्रत्याशी वीरेंद्र रावत की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार मैदान में डटे हुए हैं। उनके वफादार लगातार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इसी कड़ी में हरीश रावत रुड़की कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र स्थित लाल कुर्ती बाजार में पहुंचे। उनके साथ नगर विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासहिव सचिन गुप्ता, हज कमिटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी राव शेर मोहम्मद सहित अन्य कांग्रेसजन भी थे। इस दौरान हरीश रावत ने डोर टु डोर जाकर जन संपर्क किया और वीरेंद्र रावत के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश को विकास की राह पर आगे ले जा सकती है। हरीश रावत ने कहा कि देश में वर्तमान सरकार ने बेरोजगारी महंगाई नशाखोरी एवं किसानों की फसलों के उचित दम ना डिकर देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है।राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड को समाप्त करने वाली प्रक्रिया के खिलाफ हरिद्वार सांसद चुने जाने के बाद वीरेंद्र रावत मजबूती से सहर्ष करेंगे। हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी राव शेर मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती में राष्ट्र की मजबूती निहित है। सचिन गुप्ता ने कहा कि आज देश पूरी उम्मीद के साथ कांग्रेस की ओर देख रहा है। सुशील कश्यप, पंकज सोनकर, अजय चौधरी, मेलाराम प्रजापति, एडवोकेट अनिल पुंडीर, विकास त्यागी, विनय गुप्ता, चेयरमैन शमशाद, मीर हसन प्रधान, वीणा आनंद, रेनू नेगी, सुषमा, अनामिका, राजदुलारी, शिवा, दीपक वर्मा, हेमेंद्र चौधरी, रानी बर्नार्ड, दीपिका, संजना, गुड्डन, सुभाष चौधरी व चिंटू त्यागी आदि उपस्थित रहे।