गूंजे “बहना ने भाई की कलाई पै प्यार बांधा है।” के गीत

नागरिक संवाददाता

रुड़की। स्थानीय होटल लोटस में आज रक्षा बंधन की भावना को प्रगट करने वाले गीत खूब गूंजे। रक्षा सूत्र बंधवाने वाली कलाई एक ही थी लेकिन रक्षा सूत्र बांधने वाले हाथ खूब थे। मौका था प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सचिन गुप्ता द्वारा आयोजित रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम का, जो कि सचिन गुप्ता का वार्षिक आयोजन बन गया है। सचिन गुप्ता पिछले 3 वर्षों से लगातार यह आयोजन कर आशा कार्यकर्ताओं से रक्षा सूत्र बंधवाकर उनका सम्मान करते आ रहे हैं।

कार्यक्रम में सचिन गुप्ता व उनकी पत्नी पूजा गुप्ता द्वारा रक्षा सूत्र पहन कर बहनों को उपहार और मिठाई देने के साथ साथ बधाई भी दी। उन्होंने अपनी बहनों को भरोसा दिलाया कि उनकी रक्षा के लिए उनका भाई सचिन गुप्ता हमेशा उनके साथ, हर सुख दुख में खड़ा मिलेगा। आशाओं ने विश्वास जताया कि सचिन गुप्ता जो कह रहे हैं वे वैसा ही हैं। हम सब पिछले तीन साल से लगातार राखी बांधते हैं और भाई सचिन गुप्ता लगातर हमारे साथ हर वक्त खड़े रहते हैं। इस बीच आशा कार्यकर्ताओं ने “बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है।” जैसे मधुर गीतों गा कर सचिन गुप्ता के हाथों पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु की कामना की। कहा कि उनका भाई हमेशा आगे बढ़े और कामयाबी लगातार कदमों को चूमे। सचिन गुप्ता ने कहा की इतनी बहनों का प्यार और आशीर्वाद सदा मेरे साथ रहता है। सुदेशना धीमान, सरिता, शोभा भटनागर, सुषमा मोरी, नीलम, अंशुल, मधु, गीता सबरवाल, सुधा जैन, लाज वर्मा, सहित 105 आशा बहनों ने सचिन गुप्ता को राखी बांधी।

इस अवसर पर जितेंद्र सैनी, अमित गुप्ता, हेमेंद्र चौधरी, मनोज जयंत सकील, सलमान, एडवोकेट दीपक गुप्ता, एडवोकेट दीपक वेश, विकाश मित्तल सभी ने आशा कार्यकर्ताओं से राखी बंधवा कर उनकी सुरक्षा का वचन दिया।