महानगर कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया मंडल आयोग सिफारिशों के सूत्रधार का जन्म दिवस

संवाद सहयोगी

रुड़की। मंडल आयोग अध्यक्ष के रूप में पिछड़ों के लिए आरक्षण की सिफारिश करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल के जन्म दिवस के अवसर पर आज महानगर कांग्रेस कमेटी कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी की अध्यक्षता एवं मुबशिर आलम के संचालन में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में बी पी मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पिछड़ा वर्ग के लिए उनके योगदान को याद किया गया।

इस अवसर पर स्वर्गीय बीपी मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजेंद्र चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने मंडल आयोग की सिफारिशों को बिना किसी राजनीतिक दबाव एवं छेड़छाड़ के तैयार किया था, जिसमें देश के सबसे बड़े सामाजिक ढांचे को मजबूत बनाने हेतु आरक्षण का प्रावधान किया गया था। उक्त आरक्षण के माध्यम से शिक्षा नौकरी एवं पंचायत स्तर की राजनीति में पिछले वर्ग का उत्थान हुआ। डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि बीपी मंडल द्वारा पिछड़ा वर्ग के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान अदा किया गया है। उन्होंने एक ऐतिहासिक रिपोर्ट बनाकर देश के पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाने का काम किया था। आज पिछला वर्ग उनके लाए गए कानून के माध्यम से निरंतर आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति की ओर अग्रसर है।

पिछड़ा वर्ग के मुबशिर आलम ने कहा कि बीपी मंडल द्वारा एक ऐतिहासिक कार्य पिछड़ा वर्ग के हित में किया गया, जिसका सदैव पिछड़ा वर्ग ऋणी रहेगा। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सुशील कश्यप, पूर्व पार्षद फजलुर रहमान पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, संजय गुड्डू पूर्व पार्षद, महानगर कांग्रेस के जिला महामंत्री मुस्तकीम अहमद, नीरज अग्रवाल, मोहसिन गौड़, सुधीर चौधरी, मिंटू कुमार, नंदलाल यादव, रुस्तम अली माही, मोहित त्यागी, संजीव राणा, रईस अहमद, उम्मेद गाजी, बेनी प्रसाद सैनी, मकसूद हसन, ज़ाकिर हुसैन, इसरार, सुभाष चौधरी, शहजाद अंसारी, जान आलम आदि मौजूद रहे।