सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिनेश कौशिक के कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

संवाद सहयोगी

रुड़की। सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जागृत हुई जनभावना एक सकारात्मक बदलाव का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं की ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में उपयोग होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देना ही स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर पालिका मार्केट स्थित पंडित दिनेश कौशिक के कार्यालय पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम वर्तमान सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने गुलदस्ता भेंट कर सांसद का स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रदीप चौधरी, ट्रक यूनियन सेक्रेटरी चौधरी जितेंद्र सिंह, अताउर रहमान, सुजल कौशिक, अनीस अंसारी, छबीलदास, इंद्रप्रकाश अग्रवाल, पूरण चौधरी, अखलाक अहमद, नौशाद, आदित्य कुमार टिंकू, निखिल राणा, जगदीश बहुगुणा, पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी, एडवोकेट एस पी त्यागी, हेमंत शर्मा, नीलू राणा, हेमंत जुल्का, रिजवान अहमद, परवेज आलम, मनीष खंडेलवाल, डैनी, यूसुफ आदि सैकड़ों वरिष्ठ जनों ने भागीदारी की।